राष्ट्रीय
31-Jan-2026
...


जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार को करीब साढ़े सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे जानमाल के नुकसान कोई सूचना नहीं हैं। लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे कि अचानक बादलों की गडगड़़ाहट जैसी पहाड़ों के चटकने की आवाज के साथ आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब पांच से सात सेकण्ड के आए भूकंप में डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह कुर्सी पर बैठा था कि अचानक बादलों की जोरदार गर्जना जैसी आवाज आने लगी। हालांकि आस पास की चीजें हिलते हुए दृष्टिगोचर नहीं हुईं। भूकंप की तरह महसूस होने पर आस पास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। वहीं एक अन्य ने बताया कि वह खाना खाने बैठे ही थे कि अचानक गडगड़ाहट की आवाज आई। जिस पर वे घर के बाहर निकल आए। ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, जवाई, गुरुशिखर, आरणा, उत्तरज, शेरगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी भूकंप आने के समाचार मिले हैं। कहीं से कोई जानमाल के नुकसान के सूचना नहीं है। सिराज/ईएमएस 31जनवरी26