इन्दौर (ईएमएस) स्व. शैबाल कुमार मुखर्जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर एंजेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मुखर्जी स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन डॉ. बप्पादित्य मुखर्जी (पीएचडी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड, अमेरिका, तथा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क (SUNY), जनेसीयो तथा डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के पूर्व प्राध्यापक एवं लिटिल एंजेल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में प्रोफेसर के नेतृत्व में इंदौर प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। शैबाल कुमार मुखर्जी जो कि भारतीय सेना एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी रहे की स्मृति में इस व्याख्यानमाला की शुरुआत की गई है। मुख्य वक्ता डॉ. निवेदिता पी. हरण (आईएएस, सेवानिवृत्त, 1980 बैच) ने व्याख्यान माला के अपने उद्बोधन में भारत के निर्वाचन आयोग की वर्तमान भूमिकाः एसआईआर प्रक्रिया विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से मतदाता सूची की सटीकता, पात्रता तथा पारदर्शिता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लिटिल एंजेल स्कूल, महू के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। नागरिक शिक्षा से संबंधित पोस्टरों से सजे सभागार में छात्र, शिक्षक, अभिभावक एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने योग्यता, अनुशासन और सक्रिय नागरिकता के मूल्यों को सशक्त रूप से रेखांकित किया। आयोजकों के अनुसार शैबाल कुमार मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता यह आयोजन लोकतंत्र, प्रशासन और नागरिक उत्तरदायित्व पर सार्थक संवाद का प्रभावी मंच बना तथा भविष्य की व्याख्यानमाला श्रृंखला के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने में सफल रहा। आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026