- पुलिस को कई और मामले उजागर होने की उम्मीद इन्दौर (ईएमएस) खजराना थाना पुलिस ने जालसाजी पूर्वक नकली दस्तावेज बना कर करोड़ों के प्लॉट की हेरा फेरी करने वाली खजराना की कुख्यात जालसाज रजिया खान पति रऊफ और उसके साथी शेख इमरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला खजराना की पार्श्वकुंज कॉलोनी (जिसे अहमदनगर के नाम से भी जाना जाता है) का है। पुलिस के फुरकान पिता तस्जील हुसैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते बताया कि रजिया खान उर्फ रजिया बी पति रऊफ निवासी सम्राट नगर खजराना और शेख इमरोज पिता शेख रहमान निवासी हिना कॉलोनी खजराना द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर उनके अहमद नगर स्थित रजिस्टर्ड प्लॉट की हेराफेरी कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच में पाया कि आरोपी शेख इमरोज एवं रजिया खान द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूखण्ड क्रमांक 228 पार्श्वकुंज (अहमद नगर) कालोनी क्षेत्रफल 1496 वर्गफीट का प्लॉट अन्यत्र कथित निष्पादन करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने भूखण्ड की कथित रजिस्ट्री का निष्पादन कर एवं तथ्यों के प्रकाशित होने से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/2026 धारा 318(4),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि शेख इमरोज पिता शेख रहमान उम्र निवासी 9 हीना पैलेस खजराना 10वी तक पढ़ा लिखा हे एवं स्क्रैप का कार्य करता है। वहीं रजिया खान पति अब्दुल रऊफ उम्र निवासी 10 सम्राट नगर खजराना ने कई प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज बना कर प्लॉट पर कब्जे कर रखे हैं। रजिया का पति रऊफ पूर्व में नगर निगम का टैंकर ड्राइवर था उस समय तक रजिया का परिवार किराए के मकान में रहता था बाद में रजिया के पुत्र इकबाल ने शहर के कुख्यात अपराधी की बहन से प्रेमविवाह कर लिया जिसके बाद उक्त अपराधी परिवार की धौंस दिखा कर रजिया बी के खजराना के प्लॉट के फर्जी पेपर बना कर कब्जा और हेरा फेरी का काम शुरू कर दिया। पुलिस जांच में रजिया बी की खजराना के कई आपराधिक तत्वों से भी संबंध होने की बात भी सामने आई। जिसके बाद दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इनसे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है पुलिस को कुछ और फर्जीवाड़े के मामलों सहित अवैध कब्जे और वसूली की जानकारी मिलने की उम्मीद है। आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026