क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेरह साल के लापता बच्चे का शव बरामद कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर कांकड़ इलाके का है। एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह के अनुसार अली कादरी पिता आफताब कादरी शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे घर के बाहर से अचानक लापता हो गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की और थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अली दो युवकों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसी दौरान परिवार को उसका खून से सना जैकेट मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जैकेट मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इलाके की एक बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां के एक फ्लैट में पलंग के अंदर छिपाया गया अली का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मामले में रेहान पिता अब्दुल साकिर उम्र इक्कीस साल को संदेह के आधार पर हिरासत में ले पूछताछ शुरू की। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में अपराध कुबूल करते रेहान ने बताया कि उसने अली की हत्या गला घोंटकर की थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते कार्रवाई शुरू कर दी है। आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026