खेल
31-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में दोनों को अलग-अलग ग्रुप में रखने के कारण यह भिड़ंत अब सुपर-6 में हो रही है। यही वजह है कि इस मैच को लेकर उत्साह और रोमांच कई गुना बढ़ गया है। यह मैच सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि सीधे सेमीफाइनल की टिकट का है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। चौथी टीम का फैसला इसी महामुकाबले से होगा। भारत यदि यह मैच जीतता है तो बिना किसी जोड़-घटाव के सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दूसरी तरफ, पाकिस्तान यदि बाज़ी मारता है, तो स्थिति रोमांचक मोड़ ले सकती है क्योंकि फैसला नेट रन रेट से तय होगा। ऐसे में दोनों टीमों को खेल के हर पहलू पर विशेष ध्यान देना होगा। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर विरोधियों को लगातार मात दी है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी मजबूत खेल दिखाते हुए सुपर-6 तक पहुंची है, जहां उनका आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा है। दोनों टीमों का फॉर्म और मौजूदा लय इस मैच को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा भावनात्मक, रोमांचक और दबाव से भरा होता है, चाहे वह सीनियर लेवल पर हो या जूनियर स्तर पर। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए यह मैच एक बड़ा अवसर है, जहां बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें भविष्य के अंतरराष्ट्रीय करियर की दिशा में आगे बढ़ने का मौका दे सकता है। दर्शकों के लिए भी यह मैच किसी त्योहार से कम नहीं, जहां दोनों देशों के करोड़ों फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत की दुआ करेंगे। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे शुरू होने की संभावना है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, ताकि फैंस इस महत्वपूर्ण टकराव का पूरा आनंद उठा सकें। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगा, या पाकिस्तान मैच को रोमांचक मोड़ देकर नेट रन रेट की जंग में धकेल देगा। जो भी हो, एक बात तय है रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद यादगार होने वाला है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान स्क्वॉड भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेन्द्रन, मोहम्मद एनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगालिया, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- उमर ज़ैब, समीर मिन्हास, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, मोहम्मद सय्याम, मोमिन कमर, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर, दानियाल अली खान, अली रजा, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, अब्दुल सुभान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान) डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026