31-Jan-2026
...


- अब रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम से एक कदम दूर -ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026: नई दिल्ली (ईएमएस)। टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 38 वर्षीय इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के सेमीफाइनल में जैनिक सिनर को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 4-6, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच सेट तक चले इस रोमांचक मुकाबले ने जोकोविच के अनुभव, फिटनेस और मानसिक मजबूती को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा। फाइनल में पहुंचकर जोकोविच अब अपने रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं।जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए जोकोविच ने अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं ने उन्हें और प्रेरित किया है। जोकोविच बोले, “मैंने कभी खुद पर भरोसा करना नहीं छोड़ा। बहुत से लोग मुझ पर शक करते हैं। कई विशेषज्ञ तो पिछले कुछ सालों में मुझे कई बार रिटायर भी कर चुके हैं। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्हीं ने मुझे ताकत दी और उन्हें गलत साबित करने की प्रेरणा दी।” जोकोविच ने बताया कि सेमीफाइनल का सफर आसान नहीं था। पिछले राउंड में उन्हें लोरेंजो मुसेट्टी के चोटिल होकर हटने का फायदा जरूर मिला, लेकिन सिनर के खिलाफ जीत पूरी तरह उनकी रणनीति और दृढ़ता का नतीजा थी। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मैं क्या करने में सक्षम हूं। कई बार आप कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाते, लेकिन फिर भी जीतने का रास्ता ढूंढना पड़ता है। यही एक चैंपियन की पहचान है।” जोकोविच ने अपनी रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि सिनर जैसे दमदार प्रतिद्वंदी के खिलाफ तैयारी और स्पष्ट गेम प्लान सबसे महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, “कैसे खेलना है, यह सोचना एक बात है, लेकिन उसे सिनर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ कोर्ट पर लागू करना एक अलग चुनौती है। मैं आज उसी स्पष्टता के साथ कोर्ट पर उतरा और सफल रहा।” अब रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का बहुप्रतीक्षित पुरुष एकल फाइनल नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला जाएगा। जहां जोकोविच इतिहास रचते हुए अपना 25वां ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगे, वहीं युवा स्टार अल्कारेज अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर नजरें टिकाए हुए हैं। अल्कारेज जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का सपना लिए मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला पीढ़ियों की टक्कर साबित होने जा रहा है एक तरफ अनुभवी जोकोविच, और दूसरी ओर टेनिस का भविष्य माने जा रहे अल्कारेज। डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026