खेल
31-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं, लेकिन पाकिस्तान के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, इस बीच सामने आई एक प्रेस रिलीज जिसे बाद में हटा दिया गया ने संकेत जरूर दिए हैं कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में खेलने की तैयारी कर चुकी है। लेकिन बोर्ड की तरफ से आधिकारिक पुष्टि न होने के कारण पूरे मामले ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया है, जिससे अटकलों का दौर लगातार जारी है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ट्रैवलिंग प्लान से जुड़ी एक प्रेस विज्ञप्ति गलती से पब्लिश हो गई थी जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तानी टीम 2 फरवरी को एयर लंका की फ्लाइट से श्रीलंका के लिए रवाना हो सकती है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि इस उड़ान में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शामिल हो सकती है। हालांकि, प्रेस रिलीज को तुरंत हटाया गया और संपादित रूप में दोबारा जारी किया गया, जिससे यह साफ हो गया कि पीसीबी फिलहाल जानकारी सार्वजनिक करने में झिझक रहा है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी इस लीक प्रेस नोट का उल्लेख करते हुए कहा कि टीम के लॉजिस्टिक प्लान स्पष्ट रूप से इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने जा रहा है। बावजूद इसके, बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा न होने के कारण संशय कायम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अनिश्चितता संभवतः एक दिखावा भी हो सकती है, जिससे पाकिस्तान विश्व कप को लेकर अपने राजनीतिक और प्रशासनिक रुख को अंतिम रूप देने से पहले माहौल पर नजर बनाए रखना चाहता है। परंतु यह स्थिति क्रिकेट जगत के लिए अस्थिरता पैदा कर रही है खासकर तब, जब टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है। पिछले दिनों पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकबी के बयान ने भी इस सस्पेंस को बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यह निर्णय लेते हैं कि टीम विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी, तो पाकिस्तान अपना नाम वापस ले सकता है। यहां तक कि उन्होंने आईसीसी को भी सलाह दी थी कि वे विकल्प के तौर पर दूसरी टीम तैयार रखें। इस बयान के बाद से पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर असमंजस और गहरा गया है। हालांकि, तमाम रिपोर्टों और अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान अंततः टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा। चर्चा यह भी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ मुकाबला न खेलने या बांग्लादेश को बाहर किए जाने पर विरोध दर्ज कराने जैसे विकल्पों पर विचार कर सकता है। लेकिन यह स्थिति अधिक देर तक गुप्त नहीं रह सकती, क्योंकि टूर्नामेंट के आरंभ में अब केवल एक सप्ताह शेष है। कुल मिलाकर, परिस्थितियाँ इशारा कर रही हैं कि पाकिस्तान मैदान में उतरेगा, लेकिन अंतिम निर्णय कब और कैसे सामने आएगा, इस पर क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी हुई हैं। डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026