खेल
31-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। मुंबई इंडियंस (एमआई) भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर आ गई है। अब उनकी उम्मीदें दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच पर टिकी हैं, जिसमें सिर्फ डीसी की हार होने पर ही मुंबई प्लेऑफ की दौड़ में बनेगी। हरमनप्रीत कौर के लिए यह सीजन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। डब्ल्यूपीएल 2026 में अब तक की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप बैटर की लिस्ट में हरमनप्रीत ने अपनी टीम की साथी बैटर नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा है। उन्होंने आठ मैचों में कुल 342 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 68.40 और स्ट्राइक रेट 150.66 रहा। वहीं, नैट साइवर-ब्रंट 321 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना भी टॉप-5 में शामिल हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की टॉप-5 रन बनाने वाली बैटर्स: हरमनप्रीत कौर – 342 नैट साइवर-ब्रंट – 321 स्मृति मंधाना – 290 मेग लैनिंग – 248 एश्ले गार्डनर – 244 वहीं, पर्पल कैप की दौड़ में गुजरात जाएंट्स की अनुभवी बॉलर सोफी डिवाइन सबसे आगे हैं। उन्होंने 17 विकेट लेकर अपनी टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा आरसीबी की नादिन डी क्लर्क और लॉरेन बेल भी टॉप-5 में शामिल हैं। इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय बॉलर नंदनी शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 14 विकेट अपने नाम किए हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की टॉप-5 विकेट लेने वाली बॉलर्स: सोफी डिवाइन – 17 नादिन डी क्लर्क – 15 एमिलिया कर – 14 नंदनी शर्मा – 14 लॉरेन बेल – 12 इस सीजन में हरमनप्रीत और सोफी ने अपने-अपने टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब प्लेऑफ की दौड़ और अंततः खिताब की जंग में इन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर सबकी नजरें टिकी हैं। डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026