- अंतर्राष्ट्रीय जानकी सेवा संगठन द्वारा विश्व शांति सुंदरकांड महाअभियान के अंतर्गत हुआ आयोजन - बड़ी संख्या में भक्ति गानों ने किया सुंदरकांड का पाठ शिवपुरी (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय जानकी सेना संगठन द्वारा विश्व शांति सुंदरकांड महाअभियान के अंतर्गत पोहरी रोड पर स्थित समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बाणगंगा धाम तीर्थ क्षेत्र के महंत श्री नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर यहां पर बड़ी संख्या में भक्तगण एकत्रित हुए। शिवपुरी-पोहरी रोड पर स्थित समसपुर चिंतरण हनुमान मंदिर पर 1 सितंबर 2025 से 1 करोड़ हनुमान चालीसा जाप और 1 लाख सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन भक्तों के द्वारा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड होता है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय जानकी सेवा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा शनिवार को चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हनुमान जी के समक्ष सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें जानकी सेवा संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्यगण एकत्रित हुए और इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। ईएमएस/31/01/2026