राज्य
31-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। 2020 दिल्ली दंगों में बृजपुरी के अरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल आगजनी मामले में मोहम्मद फैजान बरी हो गए। अदालत ने पाया कि अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में विफल रहा। एफआईआर दर्ज करने में 10 दिन की देरी और पुलिसकर्मी की गवाही में विरोधाभास मुख्य कारण रहे। कोर्ट ने कहा कि आपराधिक मामलों में संदेह का लाभ आरोपी को मिलना चाहिए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह की अदालत ने रिकाॅर्ड पर मौजूद तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि आगजनी की घटना 25 फरवरी 2020 की बताई गई है, जबकि इस संबंध में एफआईआर 5 मार्च 2020 को दर्ज की गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/31/ जनवरी /2026