अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा वर्तमान में चल रही पीएसआई और लोक रक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉ. के.एल.एन. राव ने अहमदाबाद स्थित सैजपुर-बोघा ग्राउंड का प्रत्यक्ष दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उम्मीदवारों के कॉल लेटर की जांच, चेस्ट नंबर और आरएफआईडी टैग आवंटन की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। इसके साथ ही रनिंग ट्रैक पर तकनीक के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार के लैप-वार रिकॉर्ड और व्यक्तिगत समय की गणना किस प्रकार की जा रही है, इसका भी अवलोकन किया गया। इसके अलावा किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे, इसके लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी स्टाफ की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉ. राव ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुसार अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएं भी प्रशंसनीय हैं। उन्होंने ग्राउंड इंचार्ज और उनकी पूरी टीम को उत्कृष्ट आयोजन और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए बधाई दी। सतीश/31 जनवरी