कोलकाता (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तैयारियों को तेज कर राज्य के दक्षिणी हिस्से में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने और उत्तरी हिस्से में संगठनात्मक बैठक करने वाले है। बीजेपी के चाणक्य शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘शाह सबसे पहले शनिवार को बैरकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले हैं, और इसके बाद अपराह्न करीब दो बजे बागडोगरा के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां उत्तर बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ उनकी संगठनात्मक बैठक होनी है। यह एक महीने के भीतर शाह का राज्य का दूसरा दौरा है। वह इससे पहले पिछले साल 30 और 31 दिसंबर को संगठनात्मक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोलकाता आए थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव कुछ महीनों में होने हैं। उत्तर बंगाल पारंपरिक रूप से भाजपा का मजबूत गढ़ रहा है, और शाह यहाँ अपनी पकड़ को और पुख्ता करना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष है। शाह का यह दौरा विशेष रूप से उन सीटों और क्षेत्रों पर केंद्रित है जहाँ भाजपा को पिछली बार बढ़त मिली थी या जहाँ मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। संगठनात्मक बैठकों के माध्यम से शाह उम्मीदवारों के चयन और बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लेने वाले है। आशीष दुबे / 31 जनवरी 2026