राष्ट्रीय
31-Jan-2026


दोनों की मराठी चेहरे के साथ लोकप्रिय और सक्रिय नेता मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे आए 15 दिन हो चुके हैं और महायुति को पूर्ण बहुमत भी मिल चुका है, लेकिन अभी बीएमसी के मेयर का आखिरी फैसला नहीं हुआ है। शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच मेयर सहित अन्य प्रमुख नियुक्तियों के लिए बातचीत का दौर जारी है। बीजेपी ने मेयर पद पर दावा ठोंका है और लॉटरी से हुए अर्हता के अनुसार अनुभवी महिला कॉरपोरेटरों की सूची तैयार है। रिपोर्टस के अनुसार, मेयर पद की रेस में 8 नाम हैं, जिसमें वॉर्ड 190 की कॉरपोरेटर शीतल गंभीर देसाई और वॉर्ड 132 की ऋतु तावड़े का नाम सबसे आगे चल रहा है। 16 जनवरी को बीएमसी चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे। 227 सदस्यों वाले बीएमसी में बीजेपी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिंदे की शिवसेना के 29 कॉरपोरेटर जीते। बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 है, इस हिसाब से सदन में बीजेपी-शिवसेना वाली महायुति को बहुमत से 4 सीटें ज्यादा मिली हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी और शिवसेना दोनों ने बीएमसी मेयर पद पर दावेदारी की। बीजेपी किसी भी हालत में पहली बार अपना मेयर बनाने की तैयारी कर रही है। चुनाव के बाद हुई लॉटरी में मेयर का पोस्ट जनरल कैटिगरी की महिला के खाते में गया। इसके बाद से बीजेपी ने जीते कॉरपोरेटरों की सूची खंगाली। अपने चुनावी वादे के अनुसार, बीजेपी इस पद के लिए मराठी चेहरे के साथ ऐसा सक्रिय नेता की तलाश कर रही है, जो सदन में यूबीटी का मुकाबला कर सके। उसके पास नगर निगम में काम करने का अनुभव भी हो और जरूरत पड़ने पर तत्काल फील्ड में मौजूद रहे। बीएमसी के मेयर चुनने और पार्टियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद तीन दिन के राजकीय शोक के कारण इस प्रक्रिया को रुका गया था। अगले सप्ताह तक कॉरपोरेटरों के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा। नागरिक परिषद के गठन के बाद मेयर का औपचारिक चुनाव होगा। मेयर की रेस में पहला नाम शीतल गंभीर देसाई का है। वे बीजेपी मुंबई महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं। तीसरी बार कॉरपोरेटर चुनी गईं शीतल देसाई के बारे में जिक्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवाजी पार्क में एक रैली में किया था। उन्होंने कहा था कि शीतल के पास शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे को किसी भी विषय पर बहस में चुनौती देने की काबिलियत है। शीतल पूर्व शिवसेना विधायक सुरेश गंभीर की बेटी हैं। वह माहिम दादर के वार्ड 190 से जीती, जो शिवसेना यूबीटी का गढ़ माना जाता है। माहिम दादर मराठियों का इलाका है। बीजेपी अगर इन्हें मेयर बनाती है, तब मराठा मानूष के वादे के साथ यूबीटी के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। वहीं मेयर पद के लिए दूसरे नाम के तौर पर ऋतु तावड़े की चर्चा है। घाटकोपर के वॉर्ड 132 से दूसरी बार निगम पार्षद चुनी गई हैं। ऋतु मराठा समुदाय से हैं और गुजराती वोटरों वाले वॉर्ड से जीत हासिल की है। अपनी मिलनसार छवि के लिए वह लोकप्रिय भी हैं। आशीष दुबे / 31 जनवरी 2026