क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


आक्रोश : तिलहरी मुख्य मार्ग पर विरोध जबलपुर (ईएमएस)। महानगरों की तर्ज पर अब जबलपुर में भी वाइन शॉप खोले जाने का सिलसिला तेज हो गया है। रहवासी क्षेत्रों के मुख्य बाजारों और प्रमुख मार्गों पर वाइन शॉप खोली जा रही हैं, लेकिन अब इसका विरोध भी मुखर होने लगा है। रसल चौक और विजय नगर के बाद अब एंबी वाइन शॉप तिलहरी मुख्य मार्ग पर खोले जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि दुकान के खुलने से पहले ही क्षेत्र की महिलाएं इसके विरोध में सड़क पर उतर आईं। स्थानीय महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि तिलहरी मुख्य मार्ग पर एंबी वाइन शॉप किसी भी हालत में नहीं खुलने दी जाएगी। महिलाओं का आरोप है कि यह इलाका पूरी तरह रहवासी है, जहां परिवार, बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं। ऐसे में शराब दुकान खुलने से माहौल खराब होगा और महिलाओं को असुरक्षा व असहजता का सामना करना पड़ेगा। पहले से मौजूद है शराब दुकान … इस विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेत्री विभा उपाध्याय ने बताया कि तिलहरी मुख्य मार्ग पर पहले से ही एक शराब दुकान संचालित है, जिसके कारण आए दिन आवागमन बाधित रहता है। सड़क पर भीड़, असामाजिक तत्वों की आवाजाही और वाहनों की अव्यवस्था से स्थानीय रहवासी पहले ही परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अब पुरानी बर्फ फैक्टरी के पास एंबी वाइन शॉप खोली जा रही है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाएगी। इसका सीधा असर आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा, खासकर महिलाओं और युवतियों को रोजमर्रा की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने जताई कड़ी आपत्ति … प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से क्षेत्र का सामाजिक माहौल प्रभावित होगा। शाम के समय शराबियों की भीड़, शोर-शराबा और असामाजिक गतिविधियों की आशंका से वे चिंतित हैं। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रस्तावित वाइन शॉप को किसी अन्य गैर-रहवासी क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए। सुनील साहू / शहबाज/ 31 जनवरी 2026