क्षेत्रीय
जबलपुर (ईएमएस)।श्री विश्वकर्मा महिला महासंगठन द्वारा गत दिवस पिकनिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने नई सोच के साथ नये संकल्पों की शपथ ली. अध्यक्ष नम्रता विश्वकर्मा ने बताया इस अवसर पर संगठन द्वारा आगामी वर्ष के लिए नए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर नई रणनीति तय की गई। संगठन की पदाधिकारियों कि नियुक्ति की गई। नया वर्ष संगठन के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा लेकर आया है। सुनील साहू / शहबाज/ 31 जनवरी 2026