क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में गौ हत्या और गौ मांस से जुड़े मामले को लेकर आमजन में फैला आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस प्रकरण में महापौर के इस्तीफे और असलम चमड़ा सहित संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवारको मुस्लिम समाज ने सड़कों पर उतरकर अनुठा प्रर्दशन किया। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के लोगों ने गौशाल पहुंचकर गाय को सब्जी खिलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रतीकात्मक विरोध के जरिए यह संदेश दिया कि गौ हत्या किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है, और यह मुद्दा इंसानियत व कानून से जुड़ा है, न कि किसी धर्म विशेष से। प्रदर्शन के दौरान महापौर से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने के साथ ही आरोपी असलम चमड़ा और संबधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिए जाने की भी मांग उठाई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मो. शावर एवं मुजाहिद सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। जुनेद / 31 जनवरी