क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


- सजग कोरबा, सतर्क कोरबा अभियान के तहत कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही - पूर्व में 02 विधि से संघर्षरत बालक एवं 10 आरोपी भेजे जा चुके हैं न्यायिक हिरासत में - पुलिस के द्वारा अब तक की कार्यवाही में कुल 17 आरोपियों को भेजा जा चुका है न्यायिक हिरासत में कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में चौकी सीएसईबी/थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 17 जनवरी की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगी लोहे की रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया। शिकायत पर अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं सतत प्रयासों के आधार पर कथित आरोपियों की पहचान की गई। इस प्रकरण में पूर्व में 10 आरोपी और 02 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। शेष फरार कथित आरोपियों की पतासाजी कर 05 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कोरबा पुलिस द्वारा आगे भी सार्वजनिक संपत्ति से संबंधित अपराधों के विरुद्ध सख्त एवं सतत कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। 31 जनवरी / मित्तल