क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पिछले 48 घंटों के भीतर चोरों ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान, अस्पताल परिसर स्थित भोजनालय और बैंक के सामने से बाइक पार कर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चुनौती दी है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। - टीन शेड हटाकर गल्ले से पार किए 35 हजार चोरी की पहली वारदात एक्सीलेंस स्कूल के पास स्थित राहुल ऑटो पार्ट्स की दुकान में हुई। दुकानदार राहुल जैन ने बताया कि वह गत शाम दुकान बंद कर घर गए थे। अगले दिन सुबह जब उन्होंने ताला खोला, तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों ने दुकान की छत पर डली टीन की चादर हटाकर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 35,000 रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। - सेवा भारती भोजनालय को बनाया निशाना दूसरी घटना जिला अस्पताल परिसर स्थित सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय की है। भोजनालय के सचिव सुनील पांडे ने पुलिस को बताया कि चोरों ने कार्यालय की सीलिंग तोडक़र भीतर प्रवेश किया। यहां से चोरों ने कंप्यूटर का मोडेम, सीपीयू और गोदरेज की अलमारी में रखे 15,000 रुपये नगद चोरी कर लिए। सुबह जब कर्मचारी मुन्नालाल यादव वहां पहुंचे, तब घटना का पता चला। सेवा कार्य में लगी संस्था के कार्यालय में हुई इस चोरी से अस्पताल परिसर में सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। - बैंक के बाहर से बाइक गायब तीसरी वारदात पंजाब नेशनल बैंक के सामने हुई। अशोकनगर निवासी विनोद रघुवंशी अपनी स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल एमपी 67-5896 बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर काम से गए थे। करीब एक घंटे बाद जब वह बाहर लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी तलाश करने के बाद जब वाहन का पता नहीं चला, तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शहर में लगातार हो रही इन वारदातों से व्यापारियों और आम नागरिकों में असुरक्षा का भाव है। - सीताराम नाटानी