क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


- परीक्षाओं को गोपनीय बनाए रखने सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखने के दिए निर्देश ग्वालियर (ईएमएस) कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में परीक्षाओं को पूर्णतः पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हर व्यवस्था के संबंध में संभागीय आयुक्त ने वन टू वन अधिकारियों से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखने एवं संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देष दिए हैं। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री को अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के जिला प्रशासन की बैठक में बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। साथ ही केंद्रवार कलेक्टर प्रतिनिधि के चयन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने निर्देश दिए कि सभी केंद्राध्यक्षों सहायक केंद्राध्यक्षों एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण समय पर पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। अधिकारियों ने बताया कि जितने भी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं उन सभी की सूची तैयार की जाए। साथ ही इसके साथ ही परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करने वाले दल का गठन हो चुका है, साथ ही यह भी बताया गया कि सभी केंद्राध्यक्षों सहायक केंद्राध्यक्षों एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों, निरीक्षण दल, प्रेक्षकों के नाम की सूची मण्डल बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सुरक्षा के कडे इंतजाम करने के दिए निर्देश संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने परीक्षा के दौरान सभी प्रकार के सुरक्षा प्रबंधों को करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि कोरी उत्तर पुस्तिकाएं रखने के लिए स्टॉग रूम पर गार्ड तैनात रहें। साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला समन्वयक संस्था से आने वाले प्रश्नपत्रों को थाने तक पहुंचाने के रूट चार्ट तैयार किया जाए। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने रहेगा नियंत्रण संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान गोपनियता भंग करने संबंधी फैलने वाली अफवाहों को नियंत्रण करने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहाकि किसी भी प्रकार की अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं फैलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए हैं।