- प्रत्येक हितग्राही को शासन देगा 5 लाख की मदद ग्वालियर ( ईएमएस ) | राज्य सहायता मुख्यमंत्री मछुआ समृद्ध योजना के तहत शहर में 18 स्मार्ट फिश पार्लर खोले जाएंगे। इन पार्लर को खोलने के लिए सरकार 90 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। हितग्राही को इसमें महज 10 प्रतिशत का योगदान देना होगा। इस फिश पार्लर में सभी सुविधाएं रहेंगी, साथ ही मछली आदि भी दुकान के अंदर बेची जाएंगी जिससे प्रदूषण को खतरा भी खत्म हो जाएगा। प्रत्येक स्मार्ट फिश पार्लर के लिए शासन द्वारा 5 लाख रूपये की राशि निर्धारित की गई है। इस राशि में हितग्राही को फिश पार्लर तैयार करने के लिए 3.50 लाख रूपये एवं आईस कोल्ड डिस्प्ले तैयार करने के लिए 1 लाख रूपये एवं 50 हजार रूपये ड्रेसिंग प्लेटफार्म तैयार करने के लिए दिए जाएंगे। इस पूरी योजना में हितग्राही को 10 प्रतिशत का अंशदान करना होगा। इसके साथ ही फिश पार्लर का मासिक शुल्क 1000 रूपये रहेगा। इसके साथ ही धरोहर राशि दुकान खाली करने पर वापस कर दी जाएगी। नगर निगम के माध्यम से शहर में स्मार्ट फिश पार्लर का निर्माण किया जाएगा।