क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित इंदौर मीडिया सीरीज सीजन-15 के तीसरे दिन शनिवार को क्रिकेट के मैदान पर डीबी डिजिटल, दस्तक, प्रभात किरण और क्राइम सिटी का दबदबा रहा। इन चारों टीमों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को होने वाले अंतिम दौर के मुकाबलों में इस सीजन के खिताब के लिए भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट के आयोजक एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने जानकारी दी कि पहले मुकाबले में डीबी डिजिटल ने रीगल-बी को पराजित किया। दूसरे मैच में क्राइम सिटी ने मालवा जर्नलिस्ट पर जीत हासिल की। वहीं, दस्तक ने एसजेएमसी को कड़े संघर्ष में मात दी, जबकि चौथे मुकाबले में प्रभात किरण ने डिजियाना को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। रविवार को सेमीफाइनल की जंग डीबी डिजिटल बनाम दस्तक और प्रभात किरण बनाम क्राइम सिटी न्यूज के बीच होगी। मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक मालिनी गौड़, मधु वर्मा, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह सहित शहर की राजनैतिक एवं प्रशासनिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके खेल की सराहना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव प्रदीप जोशी सहित वरिष्ठ पत्रकार और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रकाश/30 जनवरी 2026