क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस ) मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्य योजना वर्ष 2025-26 के अनुपालन में गत दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला जेल आगर मालवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के द्वारा विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डी एस चौहान प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा, विशेष अतिथि के रूप में अरुण सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगर मालवा, श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा, फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय आगर मालवा से उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा जिला जेल में निरुद्ध कुल 157 बंदियों में से 96 जेल बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाइयां वितरित की गई साथ ही ब्लड टेस्ट, शुगर एवं ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई। जिला चिकित्सालय आगर मालवा से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक श्रीवास्तव, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गौड़, एम डी मेडिसिन डॉ सरदार इस्के ने जेल बंदियों का उपचार किया। शिविर के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डी एस चौहान ने जेल बंदियों को जुर्माना नहीं भर पाने के कारण जेल में सजा भुगत रहे जेल बंदियों के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश एवं गरीब बंदियों को सहायता योजना की जानकारी विस्तार से दी, बंदियों के द्वारा भी अपनी न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित समस्या बताकर विधिक सलाह प्राप्त की। श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल में निरुद्ध सजायाफ्ता बंदियों से चर्चा कर सजा अवधि, रिहाई की दिनांक संबंधी जानकारी ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जेल में ऐसा कोई बंदी नहीं है जो सजा अवधि पूर्ण हो जाने के उपरांत भी जेल में निरुद्ध हो। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया शिविर का संचालन फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया एवं अतिथियों का आभार उप जेल अधीक्षक हीरालाल परमार ने माना।इस अवसर पर जेल के अधिकारी /कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे l -निखिल कुमार (राजगढ़ )31/1/2026