राज्य
31-Jan-2026


गांधीनगर (ईएमएस)| भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुजरात में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का आयोजन किया गया। यह अभियान 27 अक्टूबर 2025 से पूरे राज्य में प्रारंभ हुआ था। गणना चरण की प्रभावी प्रक्रिया के बाद 19 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई। प्रारूप सूची में नागरिकों को अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराने के लिए पहले 18 जनवरी 2026 तक की समय-सीमा तय की गई थी, जिसे बाद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बढ़ाकर 30 जनवरी 2026 कर दिया गया। इस अवधि के दौरान राज्यभर से कुल 14,70,125 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें फॉर्म नंबर 6 के तहत 7,25,920 आवेदन, फॉर्म नंबर 7 के तहत 1,83,235 आवेदन तथा फॉर्म नंबर 8 के तहत 5,60,970 आवेदन शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य - “कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो” - को साकार करने के लिए राज्य के सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारी एवं सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी इन सभी आवेदनों की जांच कर 10 फरवरी 2026 तक उनका निपटारा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यदि किसी कारणवश राज्य का कोई भी नागरिक फॉर्म भरने या जमा करने से वंचित रह गया हो, अथवा विशेष सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया में भाग न ले सका हो, तो वह भविष्य में सतत पुनरीक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने या स्थानांतरण सहित आवश्यक संशोधन करा सकेगा। सतीश/31 जनवरी