राज्य
31-Jan-2026
...


06 बकायादारों की संपत्ति पर तालाबंदी की कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों एवं शुल्कों की वसूली प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। इस तारतम्य में निगम जोन क्र. 04 के अमले ने वार्ड क्र. 16, 17 एवं 20 के 06 बकायादारों की संपत्ति पर तालाबंदी की कार्यवाही की। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर शनिवार को निगम के अमले ने जोन क्र. 04 के अंतर्गत वार्ड क्र. 16 में मो. रईस प्लाट नं. 56 मेकेनिकल मार्केट छोला रोड द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 79 हजार 551 रूपये का भुगतान न करने पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार वार्ड क्र. 17 में नईम खान 05 सी बाफना कालोनी द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 02 लाख 63 हजार 547 रूपये, इसी वार्ड के जोगेन्द्र खन्ना 16 बाफना कालोनी द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 01 लाख 32 हजार 168 रूपये तथा श्रीमती सईदा खान 09 बाफना कालोनी द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 02 लाख 20 हजार 452 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त तीनों बकायादारों की संपत्ति पर तालाबंदी की कार्यवाही की। निगम अमले ने वार्ड क्र. 20 के अंतर्गत श्रीमती मुशर्रफ बानो 33 लैला बुर्ज रोड द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 01 लाख 49 हजार 712 रूपये तथा इसी वार्ड में मो. याकुब/मो. युसुफ/मो. इलियास 15 यूनानी शफाखाना द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 01 लाख 50 हजार 681 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त दोनों बकायादारों की संपत्ति पर तालाबंदी की कार्यवाही की। निगम द्वारा उपरोक्त कार्यवाही से पूर्व सभी बकायादारों को नियमानुसार देयक व नोटिस आदि जारी किये गये परंतु बकायादारों द्वारा करों का भुगतान न करने पर उक्त तालाबंदी की कार्यवाही की गई। हरि प्रसाद पाल / 31 जनवरी, 2026