खेल
31-Jan-2026
...


:: बालक वर्ग में आदित्य मोर ने देव पटेल को दी मात, बालिका वर्ग में ब्रिटेन की डेविस कापानिक बनीं टेनिस क्वीन :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर टेनिस क्लब के मैदान पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस का रोमांच अपने चरम पर रहा। यलो डायमंड जूनियर आईटीएफ जे-60 टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों की सांसें थाम दीं। टूर्नामेंट के आखिरी दिन बड़े उलटफेर देखने को मिले, जहाँ बालक वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त आदित्य मोर ने और बालिका वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक ने शानदार जीत दर्ज कर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। :: आदित्य का मोर पावर : तीन सेटों के महामुकाबले में देव पस्त :: बालक एकल का फाइनल मुकाबला किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। चौथी वरीयता प्राप्त आदित्य मोर और तीसरी वरीयता प्राप्त देव विपुल पटेल के बीच खिताबी जंग तीन सेटों तक खिंची। पहले सेट में दोनों के बीच नेक-टू-नेक मुकाबला हुआ, जिसे आदित्य ने टाईब्रेकर में 7-6(4) से जीता। दूसरे सेट में देव ने पलटवार करते हुए 6-3 से जीत हासिल कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। हालांकि, निर्णायक सेट में चोटों से जूझ रहे देव की हिम्मत जवाब दे गई और आदित्य ने अपनी सटीक सर्विस व ग्राउंड स्ट्रोक के दम पर 6-2 से सेट और खिताब दोनों झटक लिए। :: डेविस का क्लीन स्वीप : डेनमार्क की कैरोलिन को सीधे सेटों में हराया :: बालिका एकल के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की दूसरी वरीयता प्राप्त डेविस कापानिक ने अपनी फुर्ती और आक्रामकता से सबको हैरत में डाल दिया। उन्होंने डेनमार्क की कैरोलिन हार्मंस के खिलाफ पहले सेट में क्लीन स्वीप करते हुए 6-0 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में कैरोलिन ने संघर्ष की कोशिश की और खेल को 7-5 तक ले गईं, लेकिन डेविस की तेज तर्रार सर्विस के सामने उनकी एक न चली। डेविस ने सीधे सेटों में खिताबी जीत दर्ज कर इंदौर के दर्शकों का दिल जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए इंदौर में अंतरराष्ट्रीय खेलों के बढ़ते स्तर की सराहना की। इस दौरान भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन और टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर, चीफ रैफरी एंटोन डिसूजा सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन इरफान अहमद ने किया। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर अंक वितरण भी काफी अहम रहा, जिसमें विजेताओं को 60 अंक और उपविजेताओं को 36 अंक मिले। इसी तरह एकल वर्ग में सेमीफाइनल खेलने वालों को 18, क्वार्टर फाइनल वालों को 10 और प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने वालों को 5 अंक प्राप्त हुए। युगल वर्ग में भी खिताब जीतने पर 45 अंक और उपविजेता को 27 अंक देकर उनकी रैंकिंग को मजबूती प्रदान की गई। प्रकाश/30 जनवरी 2026