तिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत धीमी जरूर की, लेकिन बीच के ओवरों में ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर करारी चोट की। संजू सैमसन एक बार फिर जल्दी आउट हुए और सिर्फ 6 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने। वहीं, अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन 16 गेंदों में 30 रन बनाकर पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद ईशान किशन और सूर्या ने भारतीय पारी को नई दिशा दी। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर तक स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ईशान किशन ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तूफानी अंदाज में आगे बढ़ते हुए सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़ दिया। उनकी पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। 18वें ओवर में वे 103 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 26 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और मात्र 30 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली। सूर्या और ईशान के बीच 57 गेंदों पर 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। सूर्या की पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अंत में हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों पर 42 रन की तेज़ तर्रार पारी खेलकर भारत के स्कोर को और आगे बढ़ाया। अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 169 रन ठोकते हुए कुल 271/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।