खेल
31-Jan-2026
...


- ईशान का शतक, अर्शदीप ने लिये पांच विकेट तिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 46 रनों से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 225 रन बनाकर ढेर हो गई। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से पारी की शुरुआत की। अभिषेक ने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन सैमसन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 6 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक भी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो शुरुआती झटकों के बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को मजबूती से संभाला। दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जोरदार हमला करते हुए सिर्फ 57 गेंदों में 137 रन की साझेदारी कर डाली। ईशान ने 28 गेंदों में फिफ्टी और फिर मात्र 42 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। उनकी पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। वह 103 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी 30 गेंदों की शानदार पारी में 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। अंत में हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेलकर स्कोर को 272 तक पहुंचाया। भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 169 रन ठोक डाले। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन टिम सेफर्ट 5 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद फिन एलन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी लगाई। एलन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 30 गेंदों पर 80 रन पर आउट कर दिया। अक्षर ने इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (7 रन) को भी पवेलियन भेजा। अर्शदीप सिंह ने फिर कहर बरपाते हुए रचिन रवींद्र (30) और सेंटनर (0) को एक ही ओवर में आउट कर दिया। उन्होंने कुल 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। वरुण चक्रवर्ती ने जैकब्स को 7 रन पर आउट किया, जबकि अर्शदीप ने काइल जेमिन्स (9) और डैरिल मिचेल (23) को भी पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड का नौवां विकेट लॉकी फर्ग्यूसन (3) के रूप में गिरा। आखिरी बल्लेबाज ईश सोढ़ी रहे, जिन्होंने 33 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजी में अर्शदीप और अक्षर पटेल की धारदार गेंदबाजी ने भारत को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।