राज्य
11-Nov-2019


बस्ती (ईएमएस)। महान संत गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गांधीनगर और रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुल 34 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुये राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्वान्चल विकास बोर्ड नरेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस प्रयास से हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं। गुरूनानकदेव के प्रकाश पर्व पर इस प्रकार की पहल सराहनीय है। गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के सरदार प्रभु प्रीत सिंह ने कहा कि गुरूनानक देव जी ने अपने समय काल में पीड़ित मानवता को जो संदेश दिया वह हर युग में प्रभावी रहेगा। उन्होने सेवा कार्य को सर्वोच्च माना। उनके प्रकाश पर्व पर जिन लोगों ने रक्तदान किया है यह मानवता के लिये बडा संदेश है। रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परस्पर प्रेम, भाई चारा, सेवा रोटरी का भी उद्देश्य है। गुरूदेव के प्रकाश पर्व से हम सब करूण, प्रेम, त्याग को जीवन उतारे। रोटेरियन डा. अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रकाश पर्व की महत्ता और बढ गई। गुरूदेव ने परस्पर सहयोग का संदेश दिया था। संचालन करते हुये रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। रक्तदान करने वालों में सरदार कुलविन्दर सिंह, अजीत पाल सिंह, गुरूमीत सिंह, अमनदीप सिंह, प्रभुजोत सिंह, चन्द्रजीत सिंह, गौरव, मनमीत कौरव, अनमोल कौर, इकबाल कौर, हरजस सिंह, लिबली सिंह, ऋषभराज, विवेक वर्मा, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, आनन्द गोयल, मनीष दूबे सहित 34 लोगों ने गुरू चरणों में शीष नवाकर रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय के डा. दीपक श्रीवास्तव, कीर्ति आनन्द, अनुराधा सिंह, ज्ञान प्रकाश के साथ ही एचडीएफसी बैंक आदि ने योगदान दिया। गुरूद्वारा के ज्ञानी प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, गुरूनानकदेव जी का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येन्द्रनाथ मतवाला, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, जिशान हैदर रिजवी, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अफजल, मो. सुलेमान के साथ ही विभिन्न वर्गो, सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे। प्रवीण/11/11/2019