नई दिल्ली (ईएमएस)। आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर में आज गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा और घूमधाम से मनाया गया। मंदिर महंत श्रीरामकृष्णदास महात्यागी मचान वाले बाबा की देखरेख में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा अर्चना की। यहां सुबह ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और शाम तक जारी रहा। उन्होंने शाम को विशेष पूजा अर्चना के बीच महाआरती की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गाय माता और बछड़े का पूजन कर अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर महंत श्रीरामकृष्ण दास महात्यागी ने गौभक्तों से आह्वान किया कि नित्य गौ सेवा करनी चाहिए और अपने भोजन की पहली रोटी सदैव गाय माता को अर्पण करने का संकल्प ले। इस कार्य से परिवार में सात्विकता व समृद्धि बढ़ती है और समाज व राष्ट्र भी लाभांवित होता है। उन्होंने बताया कि भारत में गोपाष्टमी मनाने की परंपरा भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से प्रारंभ होकर अब तक निरंतर चली आ रही है। इस दिन से भगवान श्रीकृष्ण ने गाय चराने की शुरुआत की थी। इस मौके पर अजमेरी गेट से निगम पार्षद राकेश कुमार, कांग्रेसी नेता व पूर्व पार्षद अशोक जैन भी उपस्थित थे। धर्मेन्द्र, 11 नवम्बर, 2021