राज्य
20-Nov-2022
...


-जेल के अंदर सत्येन्द्र जैन से मिलने आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाए-मनोज तिवारी -एक आरोपित मंत्री को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जी जान से लगे हुए हैं-मनोज तिवारी नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर मसाज लेते हुए सत्येन्द्र जैन का वीडियो वायरल होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस देश में कैदी के रुम में इस तरह की अव्यवस्था कभी नहीं देखी गई है। हवाला के केस सिद्ध हो चुके हैं कोर्ट भी हर बार सत्येन्द्र जैन की जमानत को रद्द कर रहा है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक आरोपित मंत्री को बचाने के लिए अभी भी जी जान से लगे हुए हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं भाजपा नेता श्री नीलकांत बख्शी उपस्थित थे। मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार के वकील कोर्ट में जाकर पूछ रहे हैं कि आखिर यह वीडियो किसने लीक कर दिया जबकि हकीकत यह है कि आखिर जेल में सज़ा के बहाने अंदर बंद सत्येन्द्र जैन कर क्या रहे हैं इसकी सच्चाई दिल्ली की जनता के सामने आनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मसाज को फीजियोथैरेपी कह रहे हैं तो साथ में उन्हें यह भी बताना चाहिए कि आखिर यह थैरेपी किस डॉक्टर के परामर्श पर चल रही थीं। मनोज तिवारी ने कहा कि वीडियो में सत्येन्द्र जैन के हाथों में कौन से कागज है इसके बारे में भी पूछा जाना चाहिए। भाजपा इसकी मांग करती है कि आखिर वह कागज क्या है इसकी जानकारी पूरी दिल्ली को बताएं। उन्होंने कहा कि सत्येन्द्र जैन से जिस तरह से लोग जेल के अंदर मिलने आते हैं ऐसा लगता है कि वह जेल नहीं बल्कि किसी मंत्री का कार्यालय है। इस देश का संविधान का उल्लंघन करने वाले को बचाने के लिए सिसोदिया पत्रकार सम्मेलन तक कर रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि वीडियो में सत्येन्द्र जैन से मिलने आने वाले लोग कौन है और आखिर पेपर के साथ उनके बीच क्या बातचीत हुई है इसकी जांच सरकारी एजेंसी को करनी चाहिए। इसके लिए जांच एजेंसी को लेटर भी लिखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यादाश्त चले जाने का बहाना कर गवाहों को तोड़ने के लिए सत्येन्द्र जैन जेल के अंदर ही एक नई कहानी बुन रहे हैं। प्रवीण/20/11/2022