क्षेत्रीय
24-Jan-2023
...


अशोकनगर (ईएमएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 116 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में ग्राम मथाना निवासी महाराज सिंह द्वारा जमीन से कब्जा हटाए जाने ग्राम मलावनी निवासी गोपाल सिंह रघुवंशी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने चंदेरी निवासी रमाशंकर चौबे द्वारा कैंसर के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने ग्राम ढुडेर निवासी ललीता बाई द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने ग्राम मथाना निवासी रामवती बाई द्वारा जमीन का नामांतरण कराये जाने ग्राम सहोदरी निवासी राजपाल यादव द्वारा शासकीय नाले से अवैध कब्जा हटाए जाने ग्राम सांबलहेडा निवासी हरनाम सिंह यादव द्वारा दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर संबल योजना का लाभ दिलाये जाने अशोकनगर निवासी किशन सेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराये जाने ग्राम बीसोर निवासी हरिचरण कोरी द्वारा अंत्येष्टी सहायता राशि एवं परिवार सहायता राशि दिलाए जाने ग्राम जमाखेडी निवासी हल्के खान द्वारा खदान धसने से बेटी की मृत्यु हो जाने से सहायता राशि दिलाए जाने ग्राम झीला निवासी लखन सिंह द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने संबंधी अन्य आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे एसडीएम राहुल गुप्ता एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। ओमप्रकाश/24/01/2023