व्यापार
25-Jan-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार की बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों में हुई गिरावट का प्रभाव भी भारतीय बाजार पर दिखा। बाजार खुलते ही मुनाफावसूली हावी होने के कारण उसमें गिरावट आने लगी। इससे सेंसेक्‍स और निफ्टी नीचे आने लगे। आज सुबह सेंसेक्‍स 144 अंक गिरकर 60835 पर खुला जबकि निफ्टी 25 अंक फिसलकर 18093 पर खुला और उसने कारोबार शुरु किया। निवेशकों पर आज शुरुआत से ही टेक व बैंकिंग कंपनियों की बिकवाली से विपरीत प्रभाव पड़ा। इससे भी वे भी मुनाफावसूली पर उतर आये। लगातार बिकवाली से सेंसेक्‍स सुबह करीब ढ़ाई सौर अंक नीचे आकर 60 हजार से ऊपर कारोबार करने लगा जबकि निवेशकों ने आज शुरुआत से ही टाटा मोटर्स सिप्ला बजाज ऑटो ग्रेसिम इंडस्ट्री और मारुति सूजीकी जैसी कंपनियों के शेयर खरीदे। लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों की सूची में आ गए। वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेस एचसीएल टेक्नोलाजीज अडानी पोर्ट लार्सन एंड टूब्रो और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली होने से ये शेयर नुकसान में आ गये। आज के कारोबार के दौरान केवल निफ्टी वाहन और धातु शेयरों में ही तेजी दिखी। वाहन 0.09 फीसदी और धातु शेयर 0.14 फीसदी की बढ़त पर है जबकि दूसरी ओर पीएसयू सेक्‍टर 1.15 फीसदी गिरा है। इसके अलावा बैंकिंग और फार्मा में भी 0.75 फीसदी की गिरावट रही। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज जहां 0.67 फीसदी नीचे आया वहीं जापान का निक्‍केई 0.45 फीसदी ताइवान का बाजार भी 0.04 फीसदी उछाल पर है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 1.29 फीसदी ऊपर आया। गिरजा/ईएमएस 25जनवरी 2023