व्यापार
29-Jan-2023
...


- ब्रेंट क्रूड 86.66 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्‍ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजार में रविवार को कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ब्रेंट क्रूड 86.66 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। कच्चे तेल कीमतें लगातार 90 डॉलर से नीचे बनी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.51 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत यहां 13 पैसे बढ़कर 89.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। केरल में पेट्रोल 42 पैसे महंगा हुआ है जबकि डीजल की कीमत 40 पैसे बढ़ी है। हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि अधिकांश राज्यों में ईंधन के दाम से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। चारों महानगरों में से चेन्नई को छोड़कर बाकी तीनों जगह पेट्रोल-डीजल की कीमत जस की तस बनी हुई है। चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.75 रुपए और डीजल 94.34 रुपए प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 97 रुपए और डीजल 90.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। सतीश मोरे/29जनवरी