खेल
07-Feb-2023
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि आने वाले समय में कुछ ही लीग टिक पायेंगी। ऐसे में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही अधिक ध्यान देना चाहिये। गांगुली के अनुसार भविष्य में केवल वे ही लीग टिक पायेंगी जो आर्थिक तौर पर मजबूत हों। गांगुली का ये बयान इसलिए अहम है क्योंकि विश्व भर में टी20 लीग की बढ़ती संख्या के बीच अब खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक महत्व देने लगे हैं। बिग बैश लीग के बाद अब यूएई और दक्षिण अफ्रीका में लीग हो रही है। इसके अलावा साल के आखिर में अमेरिका में भी एक लीग की योजना है। ऐसे में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह लीग में खेल रहे है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का स्तर गिर रहा है। गांगुली ने कहा, ‘हम दुनिया भर में हो रही लीग के बारे में बात करते रहते हैं। वहीं भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) बिल्कुल अलग तरह की लीग है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग भी अच्छा कर रही है और इसी तरह ब्रिटेन में द हंड्रेड ने अच्छा किया। दक्षिण अफ्रीका लीग भी अच्छा कर रही है। उन्होंने कहा, ‘ये सभी लीग उन देशों में हो रही है जहां क्रिकेट लोकप्रिय है। मेरा मानना है कि आने वाले चार पांच साल में कुछ ही लीग बची रहेंगी और मुझे पता है कि वे कौन सी होंगी। उन्होंने कहा, ‘अभी हर खिलाड़ी नयी लीग से जुड़ना चाहता है हालांकि आने वाले समय में उन्हें पता चल जाएगा कि कौन सी अहम है। ऐसे में देश के लिए खेलने को लीग क्रिकेट पर तरजीह दी जाएगी। उन्होंने क्रिकेट प्रशासन की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट इसी कारण नीचे आया है। उन्होंने कहा कि मुझे ये अनुभव बंगाल क्रिकेट ओर बीसीसीआई की जिम्मेदारी संभालने के कारण हुआ है। गिरजा/ईएमएस 07फरवरी 2023