ज़रा हटके
16-Feb-2023
...


मुलायम इतना कि यूज करते हुए गिरते हैं सोने के कण नई दिल्‍ली (ईएमएस)। आपने दुनिया में सोने के टॉयलेट बने होने के बारे में तो जरूर सुना होगा। दुबई के रईसजादों के घरों और होटलों में इन्‍हें बनाया गया है, लेकिन, क्‍या आपने सोने के टॉयलेट पेपर के बारे में सुना है? ऑस्‍ट्रेलिया की कंपनी टॉयलेट पेपर मैन यह कारनामा कर चुकी है। कंपनी ने 22 कैरेट गोल्‍ड से इसे बनाया। इसके एक रोल की कीमत में आप भारत में एक छोटा हेलीकॉप्‍टर खरीद सकते हैं। मीडिया के मुताबिक उसका बनाया यह टॉयलेट पेपर रोल बिक चुका है और फिलहाल उसके पास स्‍टॉक नहीं है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने 22 कैरेट सोने से बने इस पेपर रोल को किसे बेचा है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,75,45,750 रुपये रखी थी। इसके साथ शैम्‍पेन की बोतल फ्री दी गई. कंपनी का कहना है कि सोने से बना 3 प्‍लाई का यह टॉयलेट पेपर बेहद मुलायम है। जैसे ही आप इसका उपयोग करेंगे, इस पर लगे सोने के कण नीचे गिर जाएंगे और आपको शाही अहसास महसूस कराएंगे। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सोने का टॉयलेट पेपर बनाने का आइडिया उन्‍हें दुबई के घरों और होटलों में सोने से बनी टॉयलेट सीट देखकर आया। कंपनी को लगा कि जब टॉयलेट सोने का है, तो टॉयलेट पेपर भी उसमें उसी स्‍तर का होना चाहिए। टॉयलेट पेपर मैन टॉयलेट पेपर, हैंड सेनेटाइजर, क्लिनिंग प्रोडक्‍ट और हैंड ग्‍लोब्‍स सहित कई तरह की चीजें बनाती है। हॉन्गकॉन्ग की ज्वेलरी ब्रांड कोरोनेट द्वारा बनाए गए सोने के टॉयलेट ने कुछ साल पहले खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस टॉयलेट को शंघाई में 2019 में हुए चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस टॉयलेट की सीट में 40,815 हीरे जड़े हुए हैं, जो कुल 334.68 कैरेट के हैं। कंपनी ने टॉयलेट की कीमत उस वक्‍त 9 करोड़ 22 लाख रुपये बताई थी। कुछ साल पहले दुबई के राजा अब्बदुल्लाह ने भी अपनी बेटी के दहेज में सोने का बना टॉयलेट दिया था। दिलीप/ईएमएस 16 फरवरी 2023