राज्य
15-Mar-2023
...


सीएसपी खुलने से लोगों को होगी सुविधा- शाखा प्रबन्धक बस्ती (ईएमएस)। हर्रैया नगर पंचायत स्थित वार्ड न. 13 मंगल पाण्डेय नगर भदासी में बुधवार को इण्डियन बैंक बेलाड़े शुक्ल शाखा के शाखा प्रबंधक सूर्य दीपक सिंह व अत्यति कम्पनी के जिला समन्वयक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सूर्य दीपक सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में इण्डियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। इसी आलोक में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को खाता खोलने और जमा निकासी के अलावा सभी बैंकिंग सुविधाओं की सहूलियत मिलेगी। उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र की अनिवार्यता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ने की सलाह लोगों को दिया। बताया कि इण्डियन बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विशाल कान्त पाण्डेय ने बताया कि सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। इस दौरान शिव नारायन पाण्डेय, गंगा प्रसाद पाण्डेय, श्याम वेद पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, नारायन पाण्डेय, राम प्रताप पाण्डेय, ब्रम्हानंद पाण्डेय, रमाकान्त पाण्डेय, गिरजेश पाण्डेय, ठाकुर प्रसाद पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, सन्तोष यादव, वेद प्रकाश, मनीष पाण्डेय, रत्नेश मिश्रा, बृजेश चौरसिया, राम जनक यादव, आशीष पाण्डेय, राज पाण्डेय, आर्यन पाण्डेय, अनमोल, राजकुमार शर्मा, पलटू निषाद, रोहित तिवारी, नागेश पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, भावना पाण्डेय, अथर्व, अनुकृति आदि उपस्थित रहे। .../ 15 मार्च 2023