क्षेत्रीय
18-Mar-2023
...


झाबुआ (ईएमएस) जिले के आबकारी विभाग द्वारा बीती रात 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक ही वाहन बरामद किया गया, किन्तु विभागीय पुलिस मामले के आरोपितों को नहीं पकड़ पाई। बताया गया है कि अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपित भागने में सफल हो गए। विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बीती रात्रि में गश्त के दौरान विभागीय टीम द्वारा 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विभागीय टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ‘अ‘ में झिरी - सदावा रोड़ पर एक टवेरा वाहन, क्र. GJ 09 BB 9786 संदेहास्पद स्थिति में दिखाई देने पर विभागीय टीम द्वारा उक्त वाहन को बमुश्किल रोका गया, किंतु आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गए। विभागीय टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर 23 पेटी माउण्ट बियर (कुल 179.4 बल्क लीटर) भरी मिली जिसे वाहन सहित विधिवत जप्त कर एवं कब्जे में लेकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(2) व 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 35880/- एवं टवेरा वाहन का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 800000/- है।