खेल
18-Mar-2023


मुम्बई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय में हार की उम्मीद नहीं थी। स्मिथ ने कहा, हम यहां जीत की उम्मीद कर रहे थे। इसका कारण है कि इस मैदान पर अधिकतर अच्छे स्कोर बनते रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजों का जीत का श्रेय दिया। साथ ही कहा कि अगर हम 250 से ऊपर स्कोर करते तो मुकाबला रोमांचक हो जाता क्योंकि गेंद स्विंग और सीम कर रही थी। साथ ही कहा कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के दौरान दबाव में थी तब लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी। जिसके कारण भी यह मैच हमारे हाथ से फिसल गया। जहां तक पारी की शुरुआत की बात है हमने भी अच्छी शुरुआत की थी। मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर खेल को आगे बढ़ाया पर हमने बीच के दौर में काफी विकेट खो दिये जिसका हमें नुकसान उठाना हुआ। हम एक बड़ी साझेदारी नहीं बना पाये। वहीं भारतीय टीम की कोर से राहुल और जडेजा ने दिखाया है कि साझेदारी कैसे बनायी जाती है। यहां कई बार तेज गेंदबाजों को अच्छे अवसर मिले। गेंद स्विंग हो रही थी, ऐसे में हमें और रनों की जरूरत थी जो हम नहीं बना पाये थे। गिरजा/ईएमएस 18 मार्च 2023