क्षेत्रीय
18-Mar-2023
...


जबलपुर (ईएमएस)। शासकीय प्राथमिक शाला जीसीएफ में एक शिक्षक द्वारा कक्षा पाँचवीं के मासूम बच्चियों को अर्धनग्न कर अश्लील डांस कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शिवरात्रि के १ दिन पूर्व की बताई गई है। जिसकी रिपोर्ट कल दर्ज होने पर घमापुर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अश्लीलता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार किया है। घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला जीसीएफ में पदस्थ शिक्षक रामसिंह ठाकुर पर बच्चों ने यह आरोप लगाया है कि कक्षा पाँचवीं की छात्राओं को ऊपर के टॉप उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था में डांस कराए गए। घटना शिवरात्रि के एक दिन पहले की है। शिकायत होने पर पुलिस ने जांच की तो स्कूल की ओर से किसी भी तरह के सांस्कृतिक व प्रतिकात्मक आयोजन नहीं कराए गए थे। बच्चों का आरोप है कि डांस कराने की बात को किसी को बताने पर बच्चों को पिटाई लगाने की धमकी भी दी थी। कुछ बच्चों ने यह बात अपने पालकों को बताई इसके बाद मामला पुलिस को बताई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक रामसिंह ठाकुर के खिलाफ धारा ३५४ए, के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट बाल संरक्षण अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।