क्षेत्रीय
18-Mar-2023
...


कस्बों और गांवों में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से दलहन के साथ गेहूं की फसल चौपट होने का अनुमान डीएम ने राजस्व विभाग को 24 घंटे के अंदर किसानों की खराब हुई फसलों की सर्वे रिपोर्ट देने के दिए निर्देश ललितपुर (ईएमएस)। जनपद में अचानक खराब हुई मौसम के चलते बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि होने से किसान के चेहरे मुरझा गए हैं। जनपद के करीब एक सैकड़ा गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं, जहां किसानों की दलहन और गेहूं की फसलें हुई भारी बरसात ओलावृष्टि के कारण तबाह हो चुकीं हैं। बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। ओलावृष्टि का आलम यह था कि ऐसे लग रहा था कि जैसे बर्फ की बरसात हो रही है। करीब एक घंटे से अधिक के समय तक हुई ओलावृष्टि से नजारा कुल्लू मनाली और नैनीताल जैसा हो गया था। गांव और कस्बों की सड़कों घर के आंगन खेत खलिहान में सिर्फ ओले की सफेद परत दिखाई दे रही थी। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसानों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर वहां मौजूद अधिकारियों को मुआबजे की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों को जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। शुक्रबार को दोपहर बाद जनपद में करीब एक घंटे से अधिक हुई बारिश और ओलावृष्टि में सैकड़ों किसानों की दलहन और गेहूं की फसले जमींदोज हो गई। फसलों के तबाह और बर्बाद होने से किसानों के चहरों से हवाइयाँ उड़ती हुई दिखाई दी और माथे पर चिंता की लकीर दिखी। ओलावृष्टि का आलम है तारती खेत खलियान और गांव की सड़क है बर्फ की चादर में तब्दील हो गई थी। हालांकि ओलावृष्टि को देखते हुए डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अपने अपने इलाकों के किसानों की फसलों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। जिसके बाद शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके गांव के किसान किसान यूनियन के नेताओं के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथों में गेहूं और दलहन की फसल लेकर अधिकारियों को दिखाया और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई। जहां सदर तहसील में जनता की समस्याओं को सुन रहे सदर एसडीएम अमित भारतीय और तहसीलदार ने किसानों को सर्वे कराकर जल्द क्षतिपूर्ति दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इनका कहना है:- सदर तहसील में मौजूद मुआबजे की मांग कर रहे किसान नारायण सिंह, प्रमोद कुमार और ग्रामीण मोहित व गुलाब का कहना है कि अचानक खराब हुये मौसम में वारिस और ओलाबर्ष्टि उस समय हुई, जब किसानों की फसलें पककर तैयार हो गई थी और दलहन की फसल कटकर खेतों में पड़ी हुई थी। अचानक बरसात होने से सारी फसलें भींग गई है जो खराब हो सकती हैं। साथ ही ओलावृष्टि के कारण खड़ी गेहूं की फसल खेतों में धराशाई हो गई है जिससे किसानों को खासा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सदर एसडीएम अमित भारतीय का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं जल्द ही सर्वे रिपोर्ट आने पर किसानों की क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी और उन्हें आर्थिक मदद ही शासन द्वारा प्राप्त कराई जाएगी। ईएमएस / जयेश बादल/ 18 मार्च 2023