राष्ट्रीय
19-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। रात से ही बूंदाबांदी बारिश और ओलावृष्टि के चलते भले ही प्रदूषण से राहत मिली है लेकिन सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खासतौर पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले या मॉर्निंग शिफ्ट में नौकरी करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शनिवार की शाम और रात में हुई बारिश के चलते नोएडा गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार की सुबह भी सड़कों पर पानी भरा मिला। वहीं हवाओं में ठंडक की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके चलते चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान के आसपास के हिस्सों में भी देखा जा रहा है। इसी प्रकार एक ट्रफ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और झारखंड तक देखी जा रही है। इसके चलते इन सभी इलाकों में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। मौसम विभाग की माने तो इन वजहों की वजह से अगले 24 घंटे में इन तमाम हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। यदि दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां अगले 24 घंटे में दिल्ली विश्वविद्यालय और नोएडा गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के बुराड़ी कश्मीरी गेट सिविल लाइंस आदि इलाकों में फिर से बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसी प्रकार बुराड़ी कंझावला पीतमपुरा पंजाबी बाग राजौरी गार्डन पटेल नगर रोहिणी बादली मॉडल टाउन आजादपुर मुंडका पश्चिम विहार पालम आदि इलाकों में भी बारिश हो सकती है। मौसम में हुए इस बदलाव के चलते क्रॉनिक डिजीज से परेशान मरीजों और बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। खासतौर पर सर्दी खांसी और बुखार के रोगी अस्पताल पहुंचने लगे हैं। इसी प्रकार हार्ट के मरीजों को भी मौसम में हुए इस बदलाव से दिक्कत होने लगी है। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीजों को सर्दी से बचाव करने और कोल्ड ड्रिंक फ्रिज का पानी और फास्ट फूड आदि से परहेज करने की सलाह दी है। बारिश के साथ चली तेज हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। चूंकि इस समय खेतों में गेंहू की फसल पकने को तैयार हो गई है। ऐसे में बारिश के साथ जब तेज हवाएं चली तो पूरी फसल गिर गई। ऐसे हालात में फसल के बर्बाद होने की आशंका प्रबल हो गई है। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मार्च/2023