ज़रा हटके
23-Mar-2023
...


न्यूयॉर्क (ईएमएस)। जैसे-जैसे समाज विकसित हो रहा है, रिश्तों के मायने भी बदल रहे हैं। एक वक्त था जब राजा-महाराजाओं के समाज में एक महिला के अनेक पति होते थे या एक पुरुष की अनेक पत्नियां होती थी। फिर एक ही बार विवाह करने की प्रथा बढ़ने लगी मगर अब विदेशों में ऐसा लगता है कि पुरानी प्रथा फिर से लौटकर आ रही है। वहां एक नए तरह के रिश्ते ने जन्म लिया है। अब सिर्फ दो लोग एक शादी में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि कई लोग एक शादी का हिस्सा बन रहे हैं। ये अनोखा मामला न्यूयॉर्क में देखने को मिला है। रेशियल और कायल राइट नाम के पति-पत्नी न्यूयॉर्क में रहते हैं। 34 साल की रेशियल एक मैरेज फैमिली थेरापिस्ट हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वहां और उनके पति पॉलीगैमी का हिस्सा बने। पॉलीगैमी का अर्थ होता है एक से ज्यादा पार्टनर्स होना। दोनों जब 20वें साल में थे, तब उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने शादी कर ली। धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि वहां दोनों ही समलैंगिक हैं। उन्हें पुरुष और मर्द दोनों में ही रुचि है। इसके बाद दोनों ने साल 2019 से एक दूसरे को नए पार्टनर्स के साथ डेटिंग करने की आजादी दी। कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात शादीशुदा कपल यैर लेंकनर और एशली गिडेन्स से हुई। चारों साथ वक्त बिताने लगे और 18 महीने डेटिंग करने के बाद उन्होंने तय किया कि वहां साथ एक ही घर में शिफ्ट होंगे। शिफ्ट होने के बाद रेशियल और कायल को एहसास हुआ कि वहां जो किराय दे रहे हैं उसमें उन्हें यैर और एशली के किराय को भी एक तरह से चुकाना पड़ रहा है पर वहां निवेश कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उन्होंने तय किया कि वहां अपने-अपने पार्टनर से तलाक लेकर सिंगल की तरह चारों एक ही छत के नीचे साथ रहने वाले हैं। इससे चारों के खर्चे भी कम हो गए और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी। उन्होंने घर, पैसे, जिम्मेदारियां बांटना शुरू ही कर दिया, साथ में पार्टनर्स भी बांटने लगे। हालांकि, पिछले ही महीने रेशियल ने बताया कि उनके पति कायल अब इस रिश्ते से नहीं जुड़े हैं क्योंकि वहां खुद को फिट नहीं कर पा रहे थे और वहां अपनी पहचान को समझना चाहते हैं। आशीष/ईएमएस 23 मार्च 2023