राज्य
26-Mar-2023


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब भीड़ के समय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति लोहे के ओवरहेड वायर के खंभे पर चढ़ गया। बताया जाता है कि यह व्यक्ति खंभे पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। जब यह शख्स लोहे के खंभे पर चढ़ा तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह शख्स मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. शख्स सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 9 पर लगे ओवरहेड वायर पोल पर चढ़ गया था और उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। इस व्यक्ति के खंभे पर चढ़ने के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उस शख्स के खंभे पर चढ़ने के बाद, रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने उसे घायल होने से बचाने के लिए ओवरहेड वायर में करंट बंद कर दिया। इसके बाद उसे नीचे उतारने में दमकलकर्मियों की मदद ली गई। लेकिन यह शख्स नीचे उतरने को तैयार नहीं था। युवक को बार-बार नीचे आने के लिए कहने के बाद भी वह नहीं उतरा, जिसके बाद दमकलकर्मी खुद ही ऊपर चढ़ गए और उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे। लेकिन वह शख्स ट्रेन पर कूद गया. उसे ज्यादा चोट नहीं आई। इस बीच रेलवे पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है कि वह खंभे पर क्यों चढ़ा ? संजय/संतोष झा- ९.४०/ २६ मार्च/२०२३/ईएमएस