ट्रेंडिंग
21-Dec-2025
...


हैदराबाद (ईएमएस)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद चुनावी घोषणापत्र में की गई छह गारंटियां अब तक पूरी क्यों नहीं हुईं। किशन रेड्डी ने पत्र में हाल ही में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर ‘तेलंगाना राइजिंग–2047 विजन डॉक्यूमेंट’ प्रस्तुत करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोनिया गांधी ने सरकार के दो साल के कार्यकाल की सराहना की और मुख्यमंत्री के विकास दृष्टिकोण की प्रशंसा की, लेकिन इससे एक गंभीर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने याद दिलाया कि सितंबर 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान तुक्कुगुड़ा में आयोजित जनसभा में सोनिया गांधी ने कांग्रेस का घोषणापत्र ‘अभय हस्तम’ जारी किया था और सत्ता में आते ही छह गारंटियां लागू करने का आश्वासन दिया था। रेड्डी ने पूछा कि क्या कांग्रेस की जीत और दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सोनिया गांधी ने कभी इन वादों की स्थिति की समीक्षा की या मुख्यमंत्री से इस पर सवाल किया। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार चुनावी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बजाय नए विजन डॉक्यूमेंट के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी नेतृत्व खुद की तारीफ में व्यस्त हैं, जबकि जवाबदेही तय नहीं की जा रही। रेड्डी ने यह भी सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी अब चुनाव के समय की गई गारंटियों को छोड़ चुकी है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि जनता को यह स्पष्ट जवाब मिलना चाहिए कि ये वादे कहां गए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, छात्रों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया, तो जनता भविष्य में इसका करारा जवाब देगी। पत्र के अंत में उन्होंने कहा कि नई योजनाओं और विजन से पहले सरकार को पुराने वादों को पूरा कर अपनी विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए, क्योंकि तेलंगाना की जनता सब देख और समझ रही है।