खेल
26-Mar-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सुरेश रैना, हरभजन सिंह और एस श्रीसंत ने कार हादसे से उबर रहे युवा विकेटीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना हैं। इन तीनों ने ही ऋषभ के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके शीघ्र ठीक होने की उम्मीद हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी रैना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। इस तस्वीर में ऋषभ पहले से काफी ज्यादा बेहतर लग रहे हैं। रैना ने ऋषभ के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा, भाईचारा ही सब कुछ है। परिवार वहां है जहां हमारा दिल होता है। कामना करते हैं कि भाई ऋषभ जल्दी और अच्छे से ठीक हो जाएं। साथ ही कहा कि भरोसा रख भाई हम सब तेरे साथ हैं। तुम फीनिक्स (पक्षी) की तरह काफी उंचा उड़ोगे। गुरु रंधावा भी मिले वहीं हाल ही में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के अलावा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी ऋषभ से मुलाकात की। उन्होंने भी इस क्रिकेटर के शीघ्र ठीक होने की कामना की है। गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर ऋषभ के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की है। इंस्टाग्राम पर पंत के साथ अपने आधिकारिक अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने कहा, अपने भाई से मिलकर अच्छा लगा, ऋषभ अधिक मजबूती के साथ जल्दी वापसी करेंगे। सोशल मीडिया पर पर दोनों की यह तस्वीर तेजी के साथ वायरल हो रही है। वहीं प्रशंसकों ने रंधावा और ऋषभ की यह तस्वीर काफी अधिक पसंद की है। ऋषभ इस तस्वीर में अब पहले से काफी अच्छी बेहतर लग रहे हैं। वह कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ऋषभ गत वर्ष 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। इसके बाद उनके घुटने की तीन सर्जरी भी हुई जिससे अब वह उबर रहे हैं। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में छह माह का समय लगने की संभावना है। गिरजा/ईएमएस 26 मार्च 2023