खेल
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। कबड्डी खिलाड़ी से मुक्केबाज बनी स्वीटी बूरा ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 80 किग्रा वर्ग में में स्वर्ण जीतने के साथ ही अपने को साबित किया है। स्वीटी ने अपने पिता की सलाह पर मुक्केबाजी शुरु की थी। साल 2009 में 15 साल की उम्र में पहली बार स्वीटी ने बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का रुख किया। किसान की बेटी स्वीटी को शुरू में काफी बाधाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंत में संघर्ष सफल हुआ है और स्वीटी देश की शीर्ष महिला मुक्केबाजों में से एक बनकर उभरी हैं। वह 2014 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता थीं। इस मुक्केबाज ने नहई दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इस मुक्केबाज ने हाल ही में जॉर्डन में एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। 80 किग्रा वर्ग में मुक्केबाज स्वीटी बूरा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। घर की कमजोर आर्थिक हाल के बाद भी उसने मुक्केबाजी जारी रखी। साल 2009 में स्वीटी ने 3 महीने के अंदर ही राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीते। गिरजा/ईएमएस 26मार्च 2023