नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर जैसे अहम मुद्दों पर जनता और जनप्रतिनिधियों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए, और उस पर खुली चर्चा होनी आवश्यक है। प्रधानमंत्री को लिखे खुले पत्र में राहुल गांधी ने कहा, कि मैं पूरे विपक्ष की तरफ से आपसे अनुरोध करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि इन तीनों मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी देश के सामने आए और लोकतांत्रिक तरीके से उस पर चर्चा हो सके। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जाने से कई सवाल खड़े होते हैं, और इस पर भी संसद में चर्चा जरूरी है। राहुल गांधी ने कहा कि यह ऐसा समय है जबकि देश को एकजुट होकर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने यह आशंका भी जाहिर की है कि क्या भारत ने कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार किया है, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से भारत की नीति शिमला समझौते के तहत किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को खारिज करती रही है। हालांकि राहुल गांधी ने इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार को पूर्ण सहयोग देने की बात कही थी, लेकिन सीजफायर की प्रक्रिया और उसमें अमेरिका की भूमिका को लेकर पार्टी अब स्पष्टीकरण की मांग कर रही है। हिदायत/ईएमएस 11मई25