राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। विकासपुरी इलाके में स्थित दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के मुख्यालय में तैनात एक हवलदार की संदिग्ध हालत में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर आई पुलिस को पास ही में हवलदार की एमपी-5 गन पड़ी मिली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल का कहना है कि हवलदार ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश चली गोली चली है इसकी जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त अभय सिंह के रूप में हुई है। वह मूलत: झुंझुनू के निवासी थे और फिलहाल अपने परिवार के साथ पालम इलाके में रहते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे परिसर में हवलदार को गोली लगने की जानकारी मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची सहकर्मियों उन्हें पास के अस्पताल में ले जा चुके थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सीने में गोली लगी थी। मौके पर छानबीन करने के बाद पुलिस का कहना है कि अभी हवलदार के खुदकुशी करने की बात कहना जल्दबाजी होगी। परिवार वालों ने भी खुदकुशी के किसी कारण का जिक्र नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023