राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत और प्रवेश लेने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन (डुसू) के चुनाव को लेकर डीयू प्रशासन मन बना रहा है। विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों ने छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। संभव है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर में चुनावों की घोषणा कर दी जाए। तीन वर्ष बाद एक बार फिर छात्रों को विश्वविद्यालय के चुनावी उत्सव में भाग लेने का अवसर मिले। हालांकि पहले सीयूईटी प्रवेश प्रक्रिया के चलते छात्रों को इस सत्र में भी चुनाव होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन डीयू प्रशासन के रुख से उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संगठन के चुनाव नहीं हो सके हैं। आखिरी बार 2019 में चुनाव हुए थे। तब से छात्रों का पूरा एक बैच पढ़ाई पूरी कर चुका है। ऐसे में छात्र पिछले कई दिनों से डुसू के चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि तीन वर्ष में एक पूरी पीढ़ी छात्र संघ चुनाव नहीं देख पाई। ऐसे में छात्र राजनीति के बड़े अनुभव से वे वंचित रह गए। इसलिए इस सत्र में चुनाव कराए जाने चाहिए। कला संकाय के छात्र गौरव त्रिपाठी ने कहा कि राजस्थान में विभिन्न विश्वविद्यालय और कालेज में छात्र संघ के चुनाव हो चुके हैं। उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों में चुनाव हुए हैं। यही नहीं हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ के चुनाव हुए हैं। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय को भी चुनाव कराने चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर डुसू के चुनाव कराने की मांग की थी। वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ का कहना है कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार चुनाव की मांग की है। बता दें कि तीन साल पहले हुए डुसू के चुनाव में अभाविप ने तीन सीटों पर कब्जा किया था। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023