राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। तिहाड़ जेल में कैदी नंबर-924 बने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को यहां थ्री लेयर सिक्योरिटी कवर में रखा गया है। जिससे कि उन पर जेल में बंद अन्य कोई खूंखार कैदी हमला न कर सके। उनकी सुरक्षा का रिव्यू करते हुए उन्हें फुल प्रूफ सिक्योरिटी के बीच रखा गया है। आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया के बारे में अधिकारियों ने बताया कि वह यहां की जेल नंबर-1 के सीनियर सिटिजन वॉर्ड में बंद हैं। इस वॉर्ड में 6 सेल हैं। इन्हीं में से एक सेल में उन्हें अकेले रखा गया है। उन्हें अकेले रखने के लिए इस सेल को खाली कराया गया। इस पूरे वॉर्ड में 7 और कैदियों को रखा गया है। यह सभी 60 साल या इससे अधिक की उम्र वाले बुजुर्ग कैदी हैं। जिनसे पूर्व उपमुख्यमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं हो सकता। जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल के अंदर उनकी सुरक्षा और निगरानी में जहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। वहीं जेल स्टाफ और तमिलनाडू स्पेशल पुलिस की भी अलग से ड्यूटी लगाई गई है कि कहीं किसी दूसरे वॉर्ड का कोई खूंखार कैदी उनके वॉर्ड की ओर जाने की कोशिश न करे। इस वॉर्ड में कुछ सेवादार भी रखे गए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम को कोई भी वीआईपी सर्विस नहीं दी जा रही है। उन्हें जेल नियमों के हिसाब से ही अन्य कैदियों की तरह ही मिलने वाली सुविधाएं दी जा रही हैं। वह अपने साथ श्रीमद्भगवत गीता ले गए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्होंने न तो कोई अनुचित मांग की है और न ही उन्होंने जेल के अंदर रहते हुए किसी तरह की परेशानी वाली बात कही है। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023